जमशेदपुर के मानगो मे इसकी आलोक मे एक बैठक भारतीय जणतंत्र मोर्चा द्वारा आयोजित की गई जहाँ आगामी चुनाव पर मंथन किया गया, मानगो नगर निगम क्षेत्र मे होने वाले चुनाव मे बड़ी संख्या मे उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैँ, हालांकि चुनाव दलगत आधार पर नहीं लड़ा जायेगा, लेकिन पार्टी के समर्थन के साथ कई प्रत्याशी मैदान मे उतरने वाले हैँ, भाजमो द्वारा आयोजित इस बैठक मे पार्टी के विधायक सह संस्थापक सरयू मौजूद रहे.विधायक सरयू राय ने कहा की काफ़ी प्रयासों के बाद मानगो को नगर निगम का दर्जा मिला है, ऐसे मे बेहतर मानगो का निर्माण हो इसको लेकर जरुरत है की बेहतर लोग चुन कर सामने आये, न की पूर्व से राजनीतीक सत्ता पर काबिज लोगों के सम्बन्धी फिर से काबिज हो जाये, उन्होंने कहा की पार्टी स्तर पर इसके लिए अभियान चलाकर सभी को जागरूक किया जायेगा ताकि साफ और स्वच्छ छवि के प्रतिनिधि चुनकर सामने आये और मानगो का सम्पूर्ण विकास हो सके,
