क्षेत्र की जिला पार्षद पूर्णिमा मल्लिक के प्रतिनिधि इस मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होने इस पत्र को जिले के उपायुक्त को सौंपा, इस दौरान इन्होने कहा की गोविंदपुर जलपूर्ति योजना के तहत परसुडीह क्षेत्र मे बिछाये गए पाईप लाइन मे कई स्थानों मे लीकेज है, जिससे जल का बाहव होता है और सड़क पर कीचड़ बना रहता है, वहीँ इलाके के लोगों को राशिद कटवाने के बाद भी पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है, इससे स्थानीय जनता त्रस्त है और इसका समाधान जल्द से जल्द किये जाने की मांग इन्होने की है,