18 दिसम्बर 2022 को चाईबासा में होगा पुस्तक विमोचन

Spread the love

आज दिनाँक 21 नवंबर 2022 को उराँव समाज कोल्हान प्रमंडल समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक निर्मल गेस्ट हाउस जमशेदपुर में राज लकड़ा की अद्ययक्षता में सम्प्पन हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष में आयोजित दो दिवसीय कोल्हान प्रमंडल के अधिवेशन में पारित प्रस्ताव पर सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक एवं भासा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया जाएगा जो नियम कोल्हान अंतर्गत तीनो जिलों में प्रभावी होगा
साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष 2023 में पांचवा अधिवेशन का आयोजन में किया जाएगा
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से सहदेव किस्पोट्टा, संचु तिर्की, राकेश उराँव, बाबूलाल बरहा, अनिल लकड़ा,लालू कुजूर, laxman बरहा, बुधु खालको,सोम कोया, बुधराम खलखो,गंगाराम तिर्की, जुगल बरहा, laxman मिंज़, रामु तिर्की, संतोष लकड़ा,करमू टोप्पो, गोपाल टोप्पो, प्रकाश कोया, दुर्गा टोप्पो सोनू खालखो उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन अनूप टोप्पो ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राकेश उराँव ने किया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *