जमशेदपुर ,20 नवंबर, इसमें 10 किलोमीटर 7 किलोमीटर 5 किलोमीटर के अलावा 2 किलोमीटर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें 12 वर्ष से लेकर परिवार के सभी सदस्य दौड़ सकते थे।
टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टी वी नरेंद्रन ने कहा कि हम लोगों को स्वास्थ्य पर ध्यान रखना चाहिए, इसे बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन हम लोग करते हैं और इस तरह के कार्यक्रम हम कई शहरों में भी करते हैं। चार- पाँच हज़ार लोग इस में भाग लिए हैं। उम्मीद करते हैं आगे और भी लोग इस तरह के आयोजन में भाग लेंगे। बड़े शहरों में 20000 से 25000 लोग भाग लेते हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में जमशेदपुर में भी 20000 से 25000 लोग भाग लेंगे ।
वही रुचि नरेंद्रन ने कहा कि जिस तरह का दौड़ हर साल टाटा स्टील आयोजित करती है। जिसमें जो बहुत फिट है उनके लिए 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर 7 किलोमीटर का आयोजन करती है। इस बार 2 किलोमीटर की दौड़ सबके लिए है।
इसमें बहुत सारी महिलाएं भाग ले रही है ।इससे हम देखते हैं कि सारे लोगों का फिटनेस बढ़ता जा रहा है। साल भर लोग दौड़ का अभ्यास करते हैं। पहली बार दौड़ का आयोजन जेआरडी के अंदर से हम लोग कर रहे हैं ।
वही टाटा स्टील खेल विभाग के हेड आशीष कुमार बताते हैं कि टाटा स्टील का रन ए थान का सातवां एडिशन है। पिछले 2 साल के बाद जमशेदपुर में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस दौड़ में जमशेदपुर से बाहर के लोगों ने भी भाग लिया है। इस बार विशेष रूप से 2 किलोमीटर की दौड़ 12 साल से लेकर बड़े बुजुर्गों के लिए भी रखा गया है, ताकि सब लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति ,फिटनेस के प्रति जागरूक हो ।इस तरह का आयोजन आगे भी करेंगे।
इस दौड़ के पहले लोगों को शारीरिक व्यायाम कराते हुए भी एक्सपर्ट देखें ताकि हल्का सा व्यायाम हो जाए, साथ ही कई टिप्स भी दिए गए ताकि किसी भी प्रकार के परेशानी होने पर उन्हें क्या करना है, इसके अलावा दौड़ने वाले लोगों के उत्साह बढ़ाने के लिए रास्ते में एनसीसी के कैडेट और बैंड पार्टी भी तैयार थे ,जो बैंड बाजा बजा कर दौड़ने वाले प्रतिभागियों को का उत्साह बढ़ा रहे थे।
10 किलोमीटर 7 किलोमीटर 5 किलोमीटर के प्रतिभागियों को कप के साथ नकद पुरस्कार भी दिया गया,प्रथम से लेकर पांचवी स्थान तक पाने वाले सभी प्रतिभागियों को यह पुरस्कार दिया गया,