बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहूंचकर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने बताया की पुरे प्रखंड क्षेत्र मे अमूमन यही हाल है और हजारों ग्रामीण विगत चार महीनों से राशन से वंचित है, इनके अनुसार राशन डीलर मशीन ख़राब होने और राशन आबाटन नहीं होने सम्बन्धी कई त्रुटियां बताकर राशन नहीं दे रहे हैँ, जिससे ग्रामीण परेशान है, ऐसे मे शनिवार को जिला मुख्यालय मे पहूंचकर इन्होने जिले के उपायुक्त से इस मामले मे करवाई की मांग की है,