बिरसानगर स्थित भगवान बिरसा के प्रतिमा पर इस दौरान विधायक सरयू राय ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, बातचीत के क्रम मे उन्होने कहा की धरती आबा के बारे मे जितना कहा जाये उतना कम है, भगवान बिरसा ने अपना पूरा जीवन देश और देशवासियों के लिए निरछावर कर दिया, ऐसी महान सख्शियत को भगवान का दर्जा दिया गया है, आज की युवा पीढ़ी को धरती आबा से सीख लेने की जरुरत है तभी जाकर हमारा देश एक उन्नत और समृद्ध देश बन पायेगा,
