जमशेदपुर पुलिस ने एक कार लुटेरा को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है, पुलिस ने गिरफ्त मे आये अपराधी के पास से एक लुटा हुआ कार भी बरामद किया है.
इसकी जानकारी जिले मे एसएसपी ने एक वार्ता के दौरान दी, उन्होने बताया की विगत 11 नवम्बर को परसुडीह थाना अंतर्गत किताडीह के प्रेम कुंज के पास से विकास कुमार नामक व्यक्ति से एक कार की लूट हुई थी, जिसके बाद उनके साथ मारपीट भी की गई थी, इसके लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने अनुसन्धान के क्रम मे टेल्को थाना के मानिफिट क्षेत्र से लुटेरा गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है, साथ ही लुटे गए कार को भी उसके निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है, और लुटेरे को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है वहीँ इस कांड मे संलिप्त एक और अपराधी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
