बता दें की विधायक मंगल कालिंदी लगातार विगत दो वर्षो से इसके लिए प्रयासरत थे, इस बिच टाटा कंपनी प्रबंधन से स्थान को लेकर पांच बार वार्ता हुई, पहले इसके लिए गोलमुरी, उसके बाद मरीन ड्राइव और उसके बाद साकची आई हॉस्पिटल के सामने रिक्त स्थान पर पार्क निर्माण का स्थान तय हुआ, यहाँ भगवान बिरसा की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है, टाटा कंपनी प्रबंधन द्वारा पार्क का निर्माण यहाँ किया गया है, शहर के बीचो बिच यह पार्क आने वाले दिनों मे एक दर्शानिक स्थल के रूप मे विकसित होगा, आगामी 15 नवम्बर को भगवान बिरसा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस पर मंत्री चम्पई सोरेन इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे जिसके बाद इसे शहरवासियों को सुपुर्द कर दिया जायेगा,
