रांची जिला खनन कार्यालय और बुंडू पुलिस ने आज छापामारी कर बुंढाडीह में अवैध रुप से डम्प लगभग तीन लाख सीएफटी बालू जब्त किया। खनन विभाग के निरीक्षक विश्वनाथ उरांव ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर सुटीलोंग एवं बुढाडीह में अवैध रुप से डम्प किए गए बालू के स्ट़ॉक की जांच की गई। जांच में बुंडू के बुढाडीह में डम्प बालू अवैध पाया गया। उन्होंने बताया कि किसके द्वारा बालू डम्प कर स्टॉक रखा गया है, इसकी जांच की जा रही है। बालू को जब्त कर नीलामी की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।