इस सम्बन्ध मे इन्होने एक मांग पत्र नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपा है, इस मांग पत्र के माध्यम से इन्होने कहा है की उक्त हत्या मामले मे जबरन झामुमो नेता जैकी सोनू अजमल का नाम डाला गया है, जबकि विगत कई महीनों से वे अश्वश्त है और शहर के बाहर अस्पताल मे उनका इलाज चल रहा है, ऐसे मे उनके छवि को धूमिल करने का प्रयास जबरन किया जा रहा है, जिसका झामुमो विरोध करती है, इन्होने इस मामले मे नगर पुलिस अधीक्षक से सकारात्मक करवाई किये जाने की मांग की है,
