बुंडू पुलिस ने अवैध बालू लदे टर्बो को किया ज़ब्त

Spread the love

बुंडू पुलिस ने गुरुवार बेड़ाडीह गाँव के पास अवैध बालू लदे एक टर्बो ट्रक को ज़ब्त किया । बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि छापामारी के दौरान चालक गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गया । जाँच करने पर गाड़ी में चालान नहीं मिला । उन्होंने कहा कि कि ज़ब्त गाड़ी की सूचना बुंडू एसडीएम को दे दी गई है । ज़िला खनन पदाधिकारी को भी प्रतिवेदन दिया गया है । थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार डम्प बालू का ही परिचालन चालान कटा कर किया जा सकता है । लेकिन वाहन चालक सीधे नदी से बालू उठा कर वगैर चालान बालू का परिचालन कर रहे हैं । बिना चालान बालू गाड़ी चलने नहीं दिया जाएगा, छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *