वैसे आज दीशूम सोहराय पर्व के मौके पर बछड़ा को सजा कर डांस कराया गया। वैसे इस मौके पर कंपटीशन का भी आयोजन किया गया यानी जिस का बछड़ा ज्यादा अच्छा डांस किया उसे पुरस्कृत भी किया गया आपको बता दें कि भारत कृषि प्रधान देश है और युगो युगो से किसान बैल से खेती करता रहा है उधर इसी परंपरा को जीवित रखते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने आज दिसुम सोहराय पर्व के मौके पर बछड़ा के पूजा कर गौ माता की पूजा कर सजाकर अपने परंपरा के अनुसार नित्य कराया गया जहां काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए,