विधायक सरयू राय ने बारीडीह रिक्रिएशन क्लब में पिछले दिनों सूर्य मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबियों के द्वारा किए गए जानलेवा हमले में घायल हुए भाजमो कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया. सरयू राय ने कहा की कार्यकर्ताओं के प्रतिष्ठा और सुरक्षा की जिम्मेवारी मेरी. हमलावरों पर कड़ी कानूनी करवाई सुनिश्चित कराने के लिए वे यथोचित कदम उठाएंगे.
दिनांक: 04/11/2022
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा बारिडीह रिक्रिएशन क्लब में पिछले दिनों सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के टाउन हाल के निकट मैदान में कैनोपी लगाने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के परिवारजनों एवं वहाँ मौजूद असमाजिक गुंडा तत्वों के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया.
विधायक सरयू राय ने कहा की 28 अक्टूबर को टाउन हाल में भाजमो से जुड़ी महिलाओं एवं पुरूषों पर जानलेवा हमला हुआ. आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई. वे सेवा भाव से छठ पर्व में सुप वितरण करने के लिए कैनोपी लगाने के लिए जुटे थे. वे स्थिति को समझ नहीं पाए और 150 – 200 की आक्रामक भीड़ ने उनपर लाठी, डंडे सहित अन्य हथियारों से हमला बोल दिया. उस वक्त वहाँ मौजूद भाजमो महिला मोर्चा की महिलाओं ने घायल हो रहे भाजमो के कार्यकर्ताओं को बचाया.150- 200 की झुंड में हथियार से लैस हमलावरों का सामना किया और मैदान नहीं छोड़ा. यह एक बड़ा साहस का काम है. निहत्थे खड़े रहे और परिस्थिति में अपनी जान की फिक्र छोड़कर दुसरे की जान बचाने का प्रयास किया. उस वक्त
जो खड़े रहे और जिन्होनें बचाया
उनके साहस को सम्मान होना चाहिए. इसी उद्देश्य से आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सन 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने घोषणा की थी की सचिवालय तक जुलूस निकालेंगे और उनके इस आवाह्न पर हर घर से लोग जुलूस में साथ हो गए. पटना के इन्कम टैक्स गोलंबर में हजारों की भीड़ एकत्रित हो गई तब पुलिस ने जेपी के सिर पर डंडे से जोरदार हमला किया उस वक्त नाना जी देशमुख के सिर पर हाथ रखकर उन्हें बचाने का प्रयास किया इस घटना की भांती महिलाओं ने भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं अन्य सिन्हा को बचाने का पुरा प्रयास किया और वे चोटिल हुई.
श्री राय ने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में एक समुह ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया था. वही समुह 28 अक्टूबर सूर्य मंदिर की घटना में श्री रघुवर दास और उनके परिवारजनों की घृणा का शिकार हुआ. श्री राय ने बताया की सोन मंडप, टाउन हाल, यात्री निवास के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके करीबी सालाना 1.5 – 2 करोड़ की अवैध धन अर्जित करत थे. जब से सूर्य मंदिर का पुरा परिसर सरकार के अधिन आ गया है तब से इन लोगों में बौखलाहट है. जब इन्हें इस बात का आभास हो गया की वे कानूनी तौर पर कुछ नहीं कर सकते तब इन लोगों ने हिंसा का सहारा लिया.
सरयू राय ने कहा की कार्यकर्ता निराश ना हो, भाजमो के तमाम कार्यकर्ताओं के इज्जत और प्रतिष्ठा की जिम्मेवारी मेरी ( सरयू राय) की है और वे इस घटना को भूलें नहीं है और सभी हमलावरों पर कारवाई सुनिश्चित हो इसके लिए वे यथोचित कदम उठाएंगे.
कार्यक्रम में भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, महासचिव संजीव आचार्या, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष मंजु सिंह, जिला महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, जिला उपाध्यक्ष एम चन्द्रशेखर राव, वंदना नामता, जिला मंत्री राजेश कुमार, विकास गुप्ता, विधायक के नीजी सचिव सुधीर सिंह, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, व्यवसायिक प्रतिनिधी सह प्रवक्ता आकाश शाह, अनिकेत सावरकर, प्रकाश कोया, विजय नारायण सिंह, कैलाश झा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बिनोद राय, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव, असीम पाठक, अभय सिंह, पुतुल सिंह, काकोली मुखर्जी, मिषटु सोना, इंद्रजीत सिंह, विजय राव, गौतम धर, अशोक कुमार, नंदिता गगराई सहित अन्य उपस्थित थे.