बुंडू में कई महीनों से बालू का कारोबार बंद होने से दिन प्रति दिन बालू व्यवसायीयों की परिस्थिति बद से बदतर हो रही है आज एसडीएम से मिलकर अपना दर्द बताये

Spread the love

बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न नदियों के बालू घाटों एवं भंडारों से बालू उत्खनन और परिचालन पूर्णत: बंद है जिसको लेकर पुरे पांच परगना क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।बालू व्यवसायी, भारी वाहन हाईवा, टर्बो और ट्रैक्टर के चालक एवं उपचालक सहित भारी संख्या मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है कई महीनों से बालों का व्यवसाय बंद है वह हमें खड़ी है जिसका सीधा असर रोज मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करने वालों पर पड़ रहा है।सरकार की योजनाओं के तहत निर्माण कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है ऐसे में क्षेत्र के बालू व्यवसायी आज शुक्रवार को बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार के साथ मिलकर अपनी व्यथा रखी जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा सरकार द्वारा जारी किए गए मानकों के अनुसार वैध रूप से चालान लेकर बालू भंडारो से बालू उठाव कर परिचालन करने पर अनुमंडल प्रशासन को अपत्ति नहीं है लेकिन अवैध रूप से बालू का खनन भंडारण और परिचालन स्वीकार्य नहीं होगा और अगर इस तरह का कृत्य करते हुए कोई पाए गए तो उनपर कारवाई की जाएगी इधर बालू व्यवसायीयों का कहना है कि अनुमंडल क्षेत्र के सिल्ली विधानसभा अंतर्गत रात के अंधेरे में चोरी छिपे बालू का उठाव जारी है पर बुंडू क्षेत्र में बालू व्यवसाय पर पुरी तरह से लागाम लगा दिया गया है जिससे दिन प्रति दिन हमारी परिस्थिति बिगड़ती जा रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *