पुलिस ने दो अपराधियों को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

आज दिनांक 02.10.2022 की रात्री समय करीब 22:25 बजे गुप्त सूचना के आधार पर • बर्मामाइन्स थाना कांड सं0-61 / 2022 का बारंटी बसंत उपाध्याय के घर आने का सूचना प्राप्त हुआ। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पेट्रोलिंग पदाधिकारी स०अ०नि० बिट्टु टुड्, साथ सशस्त्र बल को निर्देशित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर श्री शुभां जैन के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया, तथा कॅरेज कॉलोनी बर्मामाइन्स स्थित बंसत उपाध्याय के घर के पास पहुँचा, एवं रेकी लगाया गया तो कुछ देर के बाद देखा कि मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति बसंत उपाध्याय के घर तरफ आ रहा है। जो अचानक मोटरसाईकिल को यू टर्न लेकर भागने लगा। गठित टीम के सहयोग से फुटबॉल मैदान बर्मामाइन्स के पास दोनों को पकड़ लिया गया। जिसमें बसंत उपाध्याय मोटरसाईकिल के पीछे बैठा था, तथा मोटरसाईकिल चालक अपना नाम आनन्द कुमार बताया। बसंत उपाध्याय एवं आनन्द कुमार का तालाशी के दौरान बसंत उपाध्याय के कमर के दाहिने साईड से एक देशी रिवॉल्वर बरामद हुआ। जिसके सिलेन्डर में दो राउन्ड कारतूस लोड था, एवं मोटरसाईकिल चालक आनन्द कुमार तलाशी लेने पर पहने हुए फुलपैन्ट के दाहिने पॉकेट से दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर बर्मामाइन्स थाना में कांड स०-88/2022, दि०-02.11.2022, घारा- 25(1 b)a/26/35 Arms Act. कांड अंकित किया गया।

जप्त सामानों की विवरणी : 1. देशी कट्टा – 01 (एक पीस)

2. 32 का जिन्दा कारतुस 04 (चार पीस)

3. काला रंग का हीरो स्प्लेण्डर मोटर साईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-JH05BU-5133

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता :

(1) बसंत उपाध्याय उम्र करीब 24 वर्ष, पिता स्व० त्रिभुवन उपध्याय पता- कैरेज कॉलोनी नियर साहु टिम्बर, थाना- बर्मामाइन्स, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर। (2) आनन्द कुमार उम- करीब 31 वर्ष, पिता स्व० छठु शर्मा उर्फ प्रेमलाल पता- क्वा० नं0-84 / ई0-11, नियर फुटबॉल मैदान कैरेज कॉलोनी, थाना- बर्मामाइन्स, जिला- पूर्वी सिंहभूम,

जमशेदपुर।

छापामारी दल

1. पु०अ०नि० विकास कुमार

3. स०अ०नि० बिट्टु टुडू 4. अवलदार ईश्वरी यादव

2. पु०अ०नि० राजेन्द्र सिंकु 5. आ0 / 1125 मुन्नी कुमार 6. आ0 / 1757 शशी शेखर

7. गृह रक्षक चालक – 4052 रतन कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *