पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहूंचकर शव को कब्जे मे कर पोस्ट मार्टम के भेज दिया है, यह खंडहर रूपी फ्लैट कई वर्षो से विरान पड़ा है, और इसके आस पास भी खाली जमीन है, मृतक की पहचान बासुदेव तंतुबाई के रूप मे हुई है जो बिरसानगर का ही निवासी था, अहले सुबह वह मॉर्निंग वाक के लिए निकला था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं पहँचा, बाद मे स्थानियों मे खंडहर नुमा फ्लैट मे शव होने की सुचना मिली, जिसके बाद पुलिस को इसकी खबर दी गई, पुलिस ने मौके पर पहूंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि मौत के स्पस्ट कारण की जानकारी अभी तक किसी को नहीं है,