चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)नीमडीह प्रखंड के सियालगोड़ा गांव में एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में ईंचागड़ विधायक सविता महतो शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी अनुशासन के साथ खेले और अपना लक्ष्य की प्राप्ति करें। इस दौरान विजेता दलों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, हरिदास महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष हरेकृष्णा सिंह सरदार, पटल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।