बुंडू ब्रेकिंग न्यूज
जंगली हांथी की मौत
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू तमाड़
तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगाडीह बरवाडीह गाँव के पास खेत में ग्यारह हजार बिजली तार की चपेट में आने से एक जंगली हांथी की मौत हो गया हलाकि की बुंडू अनुमंडल छेत्र में
पहले भी पाँच जंगली हांथीयो बिजिली तार की चपेट में आने से मौत हो चुका है आज फिर
ग्यारह हजार बिजली के तार की
चपेट में आने से एक विशालकाय गजराज की मौत हो गया घटना बीती रात चोगाडीह बरवाडीह गाँव की है । बताया जाता है की बिजली विभाग की लापरवाही से ग्यारह हजार की तार जमीन से महज आठ फिट उपर झूल रही थी और अगलबगल गाँव के लोग भी जमा होने लगे हैं म्रतक हांथी को देखने के लिए