प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिरसा नगर में लगभग 52 हजार मकान बनाया जा रहा है। उधर इस मकान को लेकर आज लोन मिला का आयोजन किया गया लोन मेला में काफी संख्या में लोग पहुंचे
। वैसे जिन लोगों ने पहले आवेदन दिया था और लाटरी के माध्यम से जिनका नाम निकला है उन लोगो को लोन मेला में लोन दिया जा रहा है। वैसे कुछ लोग ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आवेदन दिए थे उनका नाम लॉटरी मे आया लेकिन पैसा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई ।लाभुकों का आरोप है कि पहले प्रशासन ने कहा कि आप को कुछ नहीं देना होगा और अब प्रतिमाह ईएमआई कटेगा। गरीब अपने बच्चे को पढ़ाएंगे या दो वक्त की भोजन करेंगे या ईएमआई देगे ।वैसे लोन मेला में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मकान को लेकर लोग काफी उत्साहित भी है ।हालांकि अगले दीपावली से पहले लोगों को घर का तोहफा मिल जाएगा।