जहाँ तमाम प्रचार्यों को छात्रों के साथ बेहतर व्यवहार का निर्देश दिया गया, इस दौरान जिले के ए.डी.एम ने स्पस्ट निर्देश देते हुए कहा की किसी भी प्रकार से छात्रों को ग्लानि महसूस न हो इसका ध्यान शिक्षकों को रखना है, उन्होंने कहा की छात्रों के गलती पर उन्हें बाकि छात्रों के समक्ष डांट फटकार नहीं लगाना है, बल्कि उन्हें अलग से गलती के विषय मे समझाना है साथ ही छात्रों के अभिभावक को इसकी जानकारी देनी है, वहीँ फीस आदि बकाया होने पर छात्रों को परेशान नहीं करना है, बल्कि उनके अभिभावक से इसपर बात करना है, समय समय पर छात्रों की कौनसीलिंग शिक्षक करें, और उनपर निगरानी रखे, साथ ही सभी स्कूलों के सीसीटिवी कैमरे को दुरुस्त करने के निर्देश जिले के ए. डी. एम नन्द किशोर लाल ने दिये,