जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहें, वहीं इस कार्यक्रम में तमाम विभाग के स्टाल भी लगाया गया था, वहीं सबसे जायदा आधार कार्ड बनाने और सुधारने से सम्बंधित मामले सबसे जायदा सामने आया, वहीं आम लोग इस शिविर में पहुँच कर सरकार का योजना का लाभ लिया….मौके पर पोटका बीडीओ निखिल कछप सीओ इम्तियाज अहमद उपस्थित रहें और लोगो की समस्या को सूना,