वहीं नुकड़ नाटक के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी बताया गया, वहीं इस कार्यक्रम में तमाम विभाग के स्टाल भी लगाया गया था,वहीं सबसे जायदा राशन कार्ड, पेंशन बनाने और आधार कार्ड सुधारने से सम्बंधित मामले सबसे जायदा सामने आया, वहीं आम लोग इस शिविर में पहुँच कर सरकार का कल्याण कारी योजना का लाभ लिया….मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार सीओ अमित श्रीवास्तव अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें और लोगो की समस्या को सूना… वहीं शिविर में जनसेवक विदू भूषण बोदरा अचानक बेहोश हो गए हैं उन्हें तत्काल बीडीओ सीओ ने अपने गाड़ी से हॉस्पिटल भेजवाया,