हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के द्वारा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन 11 अक्टूबर के शुभ अवसर पर एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्णरेखा परियोजना मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डी॰.एस॰.पी॰. श्री अनिमेष गुप्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। फिर सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन भरत सिंह ने केक काटकर अमिताभ बच्चन जी का जन्मदिन मनाया और आए हुए सभी अतिथियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। जिसके बाद रंगारंग संगीत संध्या की शुरुआत हुई, जिसमें शहर के कई नामचीन कलाकारों के साथ-साथ कोलकाता के कई मशहूर कलाकारों ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरते हुए अमिताभ बच्चन जी के फिल्मों के गानों को गाकर लोगों का मनोरंजन किया।
कलाकारों में भरत सिंह, कमल किशोर अग्रवाल, शत्रुघ्न सिंह, शक्ति सिंह, अनिमेश गुप्ता, पूजा, संजीव बनर्जी, सुदीपा, राकेश शर्मा, संतोश शर्मा, बलदेव सिंह, मनप्रीत, सुमित्रा बनर्जी, गौतम गोराई, बापी अधिकारी, सुनैना, दिव्या ने अमिताभ बच्चन के फिल्मों के गानों को गाकर लोगों का मनोरंजन किया। जिसमें सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन भरत सिंह ने ‘‘आदमी जो कहता है, देखा एक ख्वाब तो, जिधर देखूं तेरी तस्वीर‘‘ कमल किशोर अग्रवाल ने ‘‘लूटे कोई मन का नगर, रिमझिम गिरे सावन‘‘, शक्ति सिंह ने ‘‘हर हसीन चीज का‘‘, शत्रुघ्न सिंह ने ‘‘तेरी बिंदिया रे‘‘, अनिमेश गुप्ता ने ‘‘जाने कैसे कब कहां‘‘, संतोष शर्मा ने ‘‘धूप में निकला ना करो‘‘, राकेश शर्मा ने ‘‘मैं यहां तू वहां‘‘ आदि फिल्मों के गानों को गाया। इन गानों को सुनकर आए हुए लोगों ने संगीत का भरपूर आनंद लिया,