आपको बता दें कि 3 दर्जन से ज्यादा हाथी गांव में प्रवेश कर गया है। वही गांव के लोग अपने गांव छोड़कर दूसरे गांव में शरण लिए हुए हैं ।उधर हाथियों ने सैकड़ों एकड़ जमीन में लगे धान के फसल को नष्ट कर दिया है ।हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी है लेकिन अब तक बन विभाग के तरफ से कोई पहल नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि रेंजर की संख्या काफी कम है। जिसके कारण वन विभाग हाथी को भगाने में असमर्थ दिख रहा है। एक रेंजर पर काफी लंबा इलाका है यही कारण है की वन विभाग चाह कर भी हाथी पर काबू नहीं पा रहा है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है जो रेंजर है उनको भेजा गया है। आपको बता दें कि इस इलाके में हाथी डेरा डाले हुए हैं ।पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से हाथी आकर झारखंड में तांडव मचा रहा है। वन विभाग के लोगों का कहना है कि भोजन की तलाश में हाथी जंगल से बाहर निकलता है। फिलहाल गांव के लोग दूसरे गांव में शरण लिए हुए हैं,

