मां अष्टमी में सबको सद्बुद्धि आपके जीवन की कामना करते हुए अतिथि पहुंचे शिव शंकर सिंह समाजसेवी अष्टमी दुर्गा पूजा का आशीर्वाद सब सभी को मिले यही कहते कामना की मंदिर कमेटी ने उन्हें एक मां दुर्गा की छाया प्रति देखकर आंखों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया मंदिर कमेटी का कहना है तापस करमाकर अध्यक्ष की दुर्गा पूजा कि आज लोहा नगरी में धूम है वही बहुत लोग उपासना की अष्टमी की सुबह से ही मां को भोग लगाया जा रहा है जहां श्रद्धालु सुबह से ही मां के दर्शन और साथी उपासना करके अपने परिवार की जीवन की कामना करते हैं लंबी आयु और स्वास्थ्य जीवन बने रहे मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ,