बीपीएम +2 उच्च विद्यालय परिसर में उड़ान क्लब ने पोषण माह के अंतर्गत किशोरी स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान झारखंड के पैडमैन के रूप में जाने जाने वाले तरुण कुमार ने माहवारी स्वच्छता से संबंधित जानकारियां बच्चियों को दी। इस दौरान एक पैड, एक पेड़ अभियान के माध्यम से ग्रामीण बच्चियां कैसे माहवारी स्वास्थ्य के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा कर रही है, यह कहानी विस्तार से साझा की। तरुण कार्यक्रम के नोडल शिक्षिका वेरोनिका हांसदा ने विद्यालय में चल रहे गतिविधियों को बताया। डॉ. अंजू ने कहा की किशोरी स्वास्थ्य एवं माहवारी की बात संवेदनशील जरूर है, परंतु इस पर विसपरिंग ( Wishpring) नहीं, खुलकर बातें करने की जरूरत है, जिससे समाज में बेटियां सुरक्षित रहेंगी और इसके प्रति जागरूकता फैलेगी। प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी ने कहा कि लड़कियों के साथ -साथ लड़कों को भी इस विषय में जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को उचित पोषण का महत्व न्यूट्रिशन विशेषज्ञ सागरिका महापात्रा ने दिया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चियों ने माहवारी की शारीरिक प्रक्रिया के प्रति शर्म झिझक तोड़ने के साथ-साथ समुदाय में भी इसकी जागरूकता फैलाने का प्रण लिया। बच्चियों ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियों समेत सर्विकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर के खतरों एवम बचाव के प्रति भी अवगत हुए। कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका डॉ. ऋतु शुक्ला, श्रीमती गौरी कुमारी पूर्ति, श्रीमती अनीता मित्तल एवं श्रीमती कुमुद ठाकुर उपस्थित थी,