जिसमें जंगल जल और जमीन को गुफा ग्रुप में दर्शाया गया है. पंडाल का एल्बम कोलकाता के मजदूरों द्वारा 1 महीने से बनाए जा रहा था. इस पंडाल का उद्घाटन 30 सितंबर को संध्या 7:00 बजे रखा गया है मिनी मिनी मेला भी लगाया जा रहा है. कह सकते हैं कि इस बार इस वर्ष लो नगरी में दुर्गा पूजा का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है कोरोनावायरस जाने के बाद लो नगरी में पूजा को लेकर हंसी और खुशी का माहौल और काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है,