अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप मे जमशेदपुर निवासी ए. के. श्रीवास्तव को निरविरोध चुन लिया गया, रविवार को सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन मे चुनाव पदाधिकारियों ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया.
बता दें की विगत दिनों इसके लिए चुनावी प्रक्रिया आरम्भ की गई थी, लेकिन नामांकन जमा करने की तिथि मे ए. के. श्रीवास्तव के अलावे किसी और ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया, बल्कि कई अन्य जिलों से उन्हें समर्थन भी प्राप्त हुआ था जिसकी प्रति उनके द्वारा चुनावी पदाधिकारी को सौंप दी गई थी, रविवार को तमाम चुनाव पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति मे ए. के. श्रीवास्तव को सर्टिफिकेट देकर प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया.