जमशेदपुर झारखंड विधान सभा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में की गई 2 सदस्य टीम विधायक सरयू राय और विधायक मथुरा प्रसाद अध्यक्षता में बैठक हुई इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग भवन विभाग खनन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई बैठक में दोनों ही विधायकों ने विभाग के प्रतिनिधियों के साथ हर मुद्दों पर चर्चा की गई विधान सभा समिति के समक्ष विभाग के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्या और इस समस्या का निदान कैसे हो इस पर भी चर्चा की गई विभाग के अधिकारियों ने अपना-अपना पाछ समिति के समक्ष रखा है विधान सभा समिति की ओर से भी उनकी समस्याओं का समाधान और विकास कार्य में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार के समक्ष उनकी बातों को रखने का आश्वासन दिया गया समिति सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में किस तरह से हर क्षेत्र का विकास हो इस पर सरकार का ध्यान आकृति करवाया जाएगा साथ ही जिन विभागों का कार्य रुका हुआ हैं उसे जल्द शुरू करवाने को लेकर राज्य सरकार से अनुरोध किया जाएगा।