जमशेदपुर के कोवाली थाना अंतर्गत बेगनाडीह में टाटा स्टील द्वारा प्रस्तवित कचरा प्लांट को लेकर रविवार को होने वाले जनसुनवाई के विरोध में शनिवार को विस्थापन विरोधी एकता मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को होने वाली बैठक को खारिज किए जाने की मांग की. साथ ही चेतावनी दिया कि यदि फिर भी जन सुनवाई होती है, तो उक्त जनसुनवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा. बता दें कि इससे पूर्व भी खैरबनी में कचरा प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया था. ग्रामीणों ने बताया, कि जिला प्रशासन के अधिकारी साजिश के तहत ग्रामीणों की जमीन को बर्बाद करने में तुले हैं. कचरा प्लांट स्थापित होने से क्षेत्र की उपजाऊ भूमि बंजर हो जाएगी और पर्यावरण भी प्रदूषित होगा. मंच के संरक्षक कुमार चंद्र मार्डी ने बताया, कि किसी कीमत पर जिला प्रशासन और टाटा स्टील की मनसा सफल हो नहीं जाएगी,