जमशेदपुर शहर से सटे बागबेड़ा हरहरगुट्टू में घाघीडीह सेंट्रल जेल से लाल बिल्डिंग चौक तक डेढ़ किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क की स्थानीय जनता श्रमदान कर सड़क की मरम्मती करने में जुट गई है ।

Spread the love

स्थानीय जनता खुद से पैसे इकट्ठा कर श्रमदान कर सड़क बना रहे हैं ।
दरअसल बागबेड़ा हरहरगुट्टू पंचायत इलाका है । इस इलाके के एलबीएसएम कॉलेज रोड जिसकी लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है पिछले 4 वर्षों से काफी जर्जर स्थिति में आ चुकी थी जर्जर होने के कारण सड़क पर चलना भी मुश्किल था इस सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत भी हो चुकी है जबकि कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं जिनमें कई लोगों के हाथ पैर भी टूट चुके हैं बड़े और छोटे वाहन चलाना मुश्किल हो गया था जिसे लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश था ।स्थानीय जनता जनता का कहना है सड़क निर्माण के लिए सांसद क्षेत्र के विधायक और नवनिर्वाचित जिला पार्षद से गुहार लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई यहां तक कि जनता स्थानीय प्रशासन से भी गुहार लगाई सुनवाई नहीं होने पर बैठक कर खुद से श्रम दान कर सड़क की मरम्मतीकरण करने का निर्णय लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *