आजसू की ओर से राज्य में जातीय जनगणना की मांग तेज कर दी गई है.

Spread the love

रविवार को जमशेदपुर के टेल्को स्थित गुरुद्वारा सभागार में आजसू पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने राज्य सरकार से इस दिशा में पहल करने की अपील की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो ने राज्य के ओबीसी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा संवर्ग के लोगों के उत्थान के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने की बात कही. शहीद जगदेव बाबू की स्मृति में आयोजित इस सम्मेलन में राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य हरे लाल महतो सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने झारखंड के ओबीसी, अल्पसंख्यक और पिछड़ों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा झारखंड में जल, जंगल- जमीन के नाम पर लूट मचा हुआ है. लोग अपनी जमीन से बेदखल हो रहे हैं. आजसू इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर इस आंदोलन में भागीदार बनने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *