जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत भालूबासा ब्रिज से पहले लगे एक अश्लील विज्ञापन के पोस्टर को लेकर बवाल हो गया, विहिप महिला विंग के पदाधिकारी एवं स्थानीयों ने पोस्टर को हटाने की मांग पर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे.
पोस्टर मे विज्ञापन हेतु दो महिलाओं को अश्लील पोशाक मे दर्शाया गया है और इसी का विरोध किया गया, बवाल इतना बढ़ गया की साकची थाना पुलिस को मौके पर पहूंचकर मामले मे हस्तक्षेप करना पड़ा, यहाँ पहुंचे विहिप महिला विंग की पदाधिकारी रितिका श्रीवास्तव ने कहा की पाश्चात्य सभ्यता की तस्वीरें यहाँ लगाई गई है जिसमे दो महिलाओं को अश्लील पोशाक मे दर्शाया गया है, और यहाँ से रोजाना बड़ी संख्या मे छोटे स्कूली बच्चे आना जाना करते हैँ जिनपर भी इसका कुप्रभाव पड़ेगा, और इसी के लिए विरोध किया जा रहा है, वहीँ सुचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहँची और लोगों को शांत करवाया, पुलिस के मुताबिक उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस को इसकी सुचना दी है और अक्षेस विभाग इस पोस्टर को हटा देगी.