उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी ने सादगी से मनाया उपलब्धि दिवस के साथ शिक्षक दिवस…

Spread the love


आदित्यपुर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी में उपलब्धि दिवस के साथ साथ विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस भी मनाया, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है परंतु विद्यालय में भी शिक्षक दिवस सादगी से मनाया गया था, क्योंकि 5 सितंबर को रांची में एक कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संध्या प्रधान एवं स्टूडेंट काउंसिल के स्वच्छता मंत्री को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय में नामित होने एवं राज्य स्तर पर जिला का एकमात्र विद्यालय के रूप में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु रांची में उपस्थित होना पड़ा था । उक्त अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी ने विद्यालय को पुरस्कृत किया था।विद्यार्थियों का अपार प्रेम का मिसाल का स्वरूप था कि आज विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अपना शिक्षक दिवस को मनाया, शिक्षक शिक्षिकाओं का आशीर्वाद लिया उन्हें तोहफा भी दिए एवं केक काटकर सब पल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष निशा सदस्य प्रीति,उषा उपस्थित थे । बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के श्री संजीव कुमार सिंह ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य श्रीमती संध्या प्रधान जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं गुलिस्ता भेंट किए ।श्रीमती प्रधान ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया एवं कहा जीवन में अनुशासन एवं स्वच्छता को
हमेशा अपने साथ ही रखना, तो पढ़ाई का हर पादन तुम पार कर जाओगे ,उन्होंने कहा उनके जीवन का अचीवमेंट डे को पहली बार मना रही है आने वाले दिनों में विद्यालय को और ऊंचाई तक शिक्षक विद्यालय परिवार का सहयोग से जरूर ले जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *