जमशेदपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री विद्युत वरण महतो जी ने जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में संपर्क कार्यालय की विधिवत शुभारंभ की ।

Spread the love

इस अवसर पर माननीय सांसद विद्युत वरण महतो जी ने कहा कि झारखंड सरकार की पूर्व भाजपा सरकार की सोच के बदौलत राज्य के हर जिले में मॉडल प्रखंड कार्यालय का निर्माण कराया गया था ।
मॉडल प्रखंड कार्यालय में सभी आम जनमानस का समस्या का संग्रह सांसद कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा और समस्या का समाधान भी किया जाएगा, चाहे वह समस्या प्रखंड स्तर का हो ,जिला अस्तर का हो या राज्य स्तर का हो आम जनता की जो भी समस्याएं आएंगी उनका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर सदस्य जिला परिषद कुसुम पूर्ति, संजीव कुमार , त्रिदेव चार्टराज, संजय सिंह चंचल चक्रवर्ती ,धननंजय उपाध्याय ,अभय कुमार चौबे, हरेंद्र सिंह, ललन यादव, आनंद सिंह, विमलेश उपाध्याय, सुजीत अंबास्टा, रविंद्र सिंह, सुजीत सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव ,धीरज सिन्हा ,राजेश अग्रवाल ,अशोक सिंह ,तारक नाथ घोष, शुक्ला हलदर, विश्वनाथ मुखी वरुण सिंह सुशील दिग्गी , कमलेश पांडे ,विनोद तिवारी ,दिलीप पाठक ,बलराम ठाकुर , सासी सिंह ,केशव सिंह, वीरेंद्र सिंह, हेमंत सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *