चांडिल। नीमडीह क्षेत्र में लगने वाली एस एम स्टील एंड पावर प्लांट के पक्ष में रैयतों ने एकजुटता दिखाया है। रैयतों ने कंपनी लगाने का विरोध करने वाले लोगों का सेंदरा करने की चेतावनी जारी कर दिया है। नीमडीह के गौरडीह में रैयतों ने विशाल जनसभा का आयोजन किया। जिसमें पांच मौजा से भारी संख्या में आए हुए रैयतों ने हुंकार भरी। रैयतों ने कहा कि कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई हैं, जिससे आम ग्रामीण अबतक उबर नहीं पाया है। ग्रामीणों में बेरोजगारी बढ़ गई और लोग पलायन करने को मजबूर हैं। नीमडीह क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के पलायन को रोकने के उद्देश्य से ही सभी रैयतों ने यहां कंपनी स्थापना में सहयोग करने का मन बनाया है। यदि इस क्षेत्र में कंपनी की स्थापना होती हैं, तो स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी। जमींदाताओं ने आपसी सहमति से कंपनी को जमीन दी है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कंपनी का विरोध किया जा रहा है। वे असामाजिक तत्व अपने निजी स्वार्थ के लिए कंपनी लगने का विरोध कर रहे हैं।