मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा द्वारा आज दिनांक 6 सितंबर मंगलवार को आम बागान स्थित अग्रसेन भवन में आगामी 24 सितंबर को हो रही डांडिया नाइट रंगीलो रास 2022 के पोस्टर विमोचन की गई

Spread the love

मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा द्वारा आज दिनांक 6 सितंबर मंगलवार को आम बागान स्थित अग्रसेन भवन में आगामी 24 सितंबर को हो रही डांडिया नाइट रंगीलो रास 2022 के पोस्टर विमोचन की गई.

डांडिया नाइट कार्यक्रम रंगीलो रास 2022 रामगढ़िया सभा साक्षी में होने का सुनिश्चित किया गया है इस कार्यक्रम में अहम भूमिका कोलकाता के बहु प्रसिद्ध डीजे सचिन मारवा होंगे कार्यक्रम में प्रवेश एंट्री पास के माध्यम से होगी एंट्री पास इसके लिए संपर्क कर सकते हैं कार्यक्रम संयोजिका रेखा अग्रवाल 9386315051 एवं कविता अग्रवाल सीतारामडेरा 7004534603

शाखा द्वारा डांडिया नाइट का आगाज भव्य रुप से पोस्टर लॉन्च करके किया गया


पोस्टर लॉन्च समाज के वरिष्ठ अभिभावक गणों द्वारा किया गया प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल ग श्री अजय चेतानी, प्रांत्य महामंत्री श्री अरुण गुप्ता, श्री नंदकिशोर अग्रवाल श्री, सुरेश संथालिया, श्री अशोक चौधरी श्री ओमप्रकाश रिंगसिया, श्री बजरंग लाल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री महावीर मोदी, श्री सुरेश कवंतिया, श्री गोविंद अग्रवाल श्री अशोक मोदी, श्री बलराम अग्रवाल, श्री गोविंद अग्रवाल, श्री महेश सोन्थलिया, एवं अन्य उपस्थित थे

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, सचिव निधि अग्रवाल, नीलम देबुका एवं शाखा के कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *