जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत कृष्णा नगर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पहले एमजीएम उसके बाद टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष से घायल होने वालों में ईश्वर सिंह है जबकि दूसरे पक्ष से घायल होने वालों में सुशील पांडे और उनके पिता राम कुमार पाण्डेय हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सुशील पांडे ने बताया कि वे ईश्वर सिंह के साथ मिलकर एकसाथ कारोबार करते हैं. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और दोनों के रास्ते अलग- अलग हो गए. ईश्वर सिंह द्वारा उन्हें पैसे भी लौटा दिए गए, कुछ पैसे और बचे रह गए, जिसे वापस मांगने पर उन्होंने अपने भाई व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर घर पर हमला कर दिया. जिसमें उनके पिता सहित कई सदस्य घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. यहां से टीएमएच रेफर कराया जा रहा है. उधर ईश्वर सिंह भी घायल अवस्था में एमजीएम पहुंचे. उन्होंने भी सुशील पांडे पर मारपीट का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि ईश्वर सिंह कांग्रेस के नेता हैं, और सुमिल पांडे भाजयुमो ने नेता हैं. वैसे दोनों पक्षों के तरफ से मामला दर्ज नहीं कराया गया है.