जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रीको रोड नंबर तीन निवासी मनप्रीत सिंह के 7 वर्षीय पुत्र मनमीत सिंह खेलते-खेलते नाले में पानी के तेज बहाव में बह गया. जानकारी मिलने पर परिजन उसे ढुंढने निकले. मनमीत को दो किमी दूर ढूंढ निकाला गया और तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनमीत बिरसानगर के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था. पिता मनप्रीत मानगो में राबिया टेक्निकल इंस्टीच्यूट में ड्राइंग सिखाने के साथ-साथ एग्रीको में मोमोज का ठेला लगाते है. जानकारी देते हुए मनप्रीत ने बताया कि मनमीत बस्ती के बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी कुछ बच्चे घर आए और बताया कि मनमीत नाले में बह गया है. उन्होंने तत्काल आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी और मनमीत को ढूंढने निकल पड़े. तभी उन्हें जानकारी मिली की भालूबासा शितला मंदिर के पास मनमीत मिल गया है. इसके बाद मनमीत को एमजीएम ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.