दुमका के अंकिता को इंसाफ दिलवाने की मांग एवं राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा रविवार को साकची गोलचक्कर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.

Spread the love

बता दें की शाहरुख़ नामक युवक अंकिता पर ज्वलनशील पदार्थ फेका था और बीती रात इलाज के क्रम मे ही अंकिता की मौत हो गई, इसके पीछे तथाकथित तौर पर एक तरफ़ा प्रेम की बातें सामने आई है, इस घटना के बाद सम्पूर्ण हिन्दू समाज आक्रोषित है, रविवार को जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जमशेदपुर इकाई के द्वारा इसके विरोध मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया, इस दौरान सेना के सदस्यों ने कहा की इस घटना से सभी आहात है, जबकि झारखण्ड राज्य सरकार इसकी अनदेखी कर रही है, इन्होने मांग की है की इस मामले मे दोषी को फांसी की सजा जल्द से जल्द दिया जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *