जमशेदपुर के बालिगुमा बस्ती मे गुरुवार को एक बड़ा हसदा होते होते टल गया जहाँ बिजली के तीन खम्बे एक साथ उखड़ कर सड़क पर गिर पड़े, विद्दूत विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है.
गौरतलब हो की विभाग के द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य इन दिनों उक्त स्थान पर चल रहा है और सड़क के कोने मे ही बिजली के खम्बे है जिसके माध्यम से तमाम विद्दूत के तार को ले जाया गया है और पुरे बस्ती इलाके मे इन्ही खम्बो के से बिजली की आपूर्ति की जाती है, लेकिन ठीक खम्बो के बगल मे अंडरग्राउंड केबलिंग की जा रही है और उसी के खुदाई के वजह से बिजली के खम्बे जमीन से उखड़ गए और सड़क पर गिर पड़े, खम्बो मे लगे तार किसी के घर पर तो किसी के छत पर गिरे है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी, देर रात यह घटना घटित हुई जहाँ कुल तीन खम्बे क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़े, यहाँ के लोगों के अनुसार विभागीय कर्मचारियों के लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है.