विधायक के निर्देश पर राहत सामग्री का वितरण
चांडिल। विधायक सविता महतो के निर्देश पर बुधवार को झामुमो कुकड़ू प्रखंड कमेटी के द्वारा चांडिल डैम के पानी मे डुबा हुआ परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान झामुमो प्रखंड कमेटी के द्वारा कुकड़ू प्रखंड के कुमारी, झापागोड़ा, दयापुर आदि गांव में राहत सामग्री का वितरण किया गया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने बताया कि विधायक सविता महतो का तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में इलाजरत है। विधायक के निर्देश पर राहत सामग्री वितरण किया गया। मौके पर इंद्रजीत महतो, शक्तिपद महतो, धीरज महतो, गपेश कुमार, गुडू महतो, रामु महतो आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
