जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्रों पर बढ़ते अपराध को लगाम कश्ते हुए क्षेत्र में थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने शिकंजा कसते हुए परसुडीह थाना क्षेत्रों पर बढ़ते अपराध को रोकने के लिए टीम गठित किया जहां थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद शहर में बिक रहे होरदल्ले से ब्राउन शुगर, जहरीला शराब, गांजा जैसे चीजों पर शिकंजा कसते हुए गफ्फार खान की दमाद कीताडीह तालाब के ऊपर आबिद खान और उनकी पत्नी रूही परवीन, एवं जरीना खातून रंगे हाथ ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया जहां मिली जानकारी के अनुसार ब्राउन शुगर का 800 पूड़िया है वही उन्होंने बताया कि लगातार सूचना के बाद मिल रहे जानकारी के अनुसार कीताडीह तालाब के ऊपर गफ्फार के द्वारा उसके दामाद आबिद एवं उसके पुत्री रूही परवीन के द्वारा ब्राउन शुगर का धंधा तालाब के ऊपर तेजी से बेचा जा रहा है गुप्त सूचना के आधार पर परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा एवं दल बल के लोगों ने छापेमारी की जहां कड़ी मशक्कत के बाद जरीना खातून को रंगे हाथ ब्राउन शुगर माल के साथ गिरफ्तार किया वही जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सिटी एसपी विजय शंकर नें मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि परसुडीह थाना क्षेत्रों पर हो रहे अपराध पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हैं किसी प्रकार का अवैध धंधा करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा.
