धरना का प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री दुलाल भुंइया कर रहे थे, धरना प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने कंपनी प्रबंधन को आड़े हाथ लिया कंपनी प्रबंधन के ऊपर भोले-भाले ग्रामीणों उनके परिवार के सदस्यों को विनाश की दिशा में धकेलने का आरोप लगाया,मेन लाइन और कंपनी के लाइन पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग, 75% स्थानीय ग्रामीणों को कंपनी में प्राथमिकता देने की मांग, सरकारी रेट पर मजदूरी देने की मांग समेत सात सूत्री मांग के आलोक में स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुषों ने रेलवे लाइन को जाम कर धरना प्रदर्शन किया वही जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि आज यह केवल आगाज है इसके बाद भी अगर कंपनी प्रबंधन की नींद नहीं खुली तो अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया जाएगा उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन स्थानीय ग्रामीणों के साथ छल कर रही है बेवकूफ बनाकर बिना सरकारी रेट दिए उनसे मजदूरी करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज के प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार समेत कंपनी का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है कि किस तरह से स्थानीय ग्रामीण के बच्चे दूषित जल पीकर दिव्यांग हो रहे हैं, सरकारी रेट की मजदूरी नहीं मिलने पर भूखमरी की स्थिति पैदा हो रही है, मुख्य सड़क का खस्ताहाल है, स्थानीय ग्रामीणों को किसी तरह की कोई प्राथमिकता नहीं दी जा रही है उन्होंने कहा कि अगर उनकी 7 सूत्री मांगों पर कंपनी प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दी जाती है तो भविष्य में आसपास के सभी गांव के ग्रामीण उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाबदेही कंपनी प्रबंधन की होगीl
