जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जमशेदपुर प्रमुख पानी सोरेन वीडियो प्रवीण कुमार के नेतृत्व पर सभी पंचायत समितियों का मुख्य सभागार रूम पर बैठक किया गया जहां कई पंचायत समितियों ने फंड को लेकर नाराजगी जताई. 
जहां वीडियो प्रवीण कुमार ने मीडिया से बात कर कहा कि पंचायत समिति के अस्थाई समिति का गठन होना था सभी पंचायत समिति के 8 स्थाई पंचायत समिति का गठन हुआ वहीं उन्होंने बताया कि वर्ष 20.22 के फंड का प्रस्ताव पारित किया गया.    वही जमशेदपुर प्रमुख पानी सोरेन ने मीडिया को बताया के योजना को धरातल पर उतारना हमारा पहला प्राथमिकता है वर्ष 20 21. का जो फंड आया है उसे बहुत जल्द योजना की शुरुआत होगी और नई फंड को चढ़ाया जाएगा जहां उन्होंने बताया कि 4 विभागों की चुनाव हुई. जिसमें कृषि एवं उद्योग समिति. सहकारिता समिति. वन एवं पर्यावरण समिति. एवं संचार तथा सकर्म समिति का चयन हुआ.
