जमशेदपुर के धतकीडीह काम्युनिटी सेंटर मे जिला प्रसाशन के द्वारा ट्रांसजेंडर काम्युनिटी के लिए विशेष मेगा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे 14 अलग अलग तरह के जमकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अच्छादित किया गया.
जिले की उपायुक्त विजया जाधव के द्वारा इस कैम्प की शुरुवात की गई, इस दौरान जिले भर से किन्नर समुदाय के लोग यहाँ मौजूद रहे, किन्नर पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वास्थ्य जाँच, वोटर कार्ड जैसी कई अन्य सुविधाओं से तमाम किन्नरों को यहाँ अच्छादित किया गया, इस दौरान जिले की उपायुक्त ने तमाम सरकारी ववस्थाओं से सभी को अवगत करवाया साथ ही आगामी दिनों मे शहर मे किन्नरों को लिए अलग से शौचालय निर्माण करवाये जाने का भरोसा दिलाया, वहीँ इस दौरान नवजात शिशुओं का मुँह झुट्टी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जहाँ जिले की उपायुक्त एवं किन्नरों ने मिलकर इस रस्म को पूरा किया, किन्नर समाज की अग्रणी अमरजीत ने कहा की वर्षो से इस तरह के कैम्प की मांग की जा रही थी, जिसे जिले की उपायुक्त ने पूरा किया और पूरा किन्नर समाज इसके लिए जिले की उपायुक्त का आभारी रहेगा.
