एकादशी को विहंगम योग संत समाज के वर्तमान आचार्य श्री सदगुरू स्वतंत्रदेव जी महाराज के 75वें अमृत जन्मोत्सव पर पूरे देश विदेश में अनेकों कार्यक्रम हुए जिसमें मुख्यतः बिहार के मोतिहारी में 2100 कुण्डीय विश्वशान्ति वैदिक महायज्ञ सह विहंगम योग समारोह किया गया,
इसी क्रम में स्थानीय स्तर पर 8 जुबली रोड, सर्किट हाउस एरिया, बिस्टुपुर स्थित विहंगम योग आश्रम में भी हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।
देर रात तक हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 5 बजे से ही अखण्ड “स्वर्वेद पाठ” किया गया,
फिर दोपहर में एक कुण्डीय विश्वशान्ति वैदिक महायज्ञ पुरोहित संजय विद्यार्थी जी द्वारा कराया गया जिसमें यजमान राजन जी के साथ सैकड़ों नें आहुतियाँ प्रदान की,
संध्या कालीन सत्र में भजन, प्रवचन, सत्संग एवम महाप्रसाद में 200 से अधिक लोग उपस्थित हुए।
गुरु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पंडित योगेन्द्र नाथ पांडेय तथा पंडित राजकुमार मिश्रा ने प्रवचन करते हुए बताया कि परिवर्तनशील संसार में स्थायी सुख शांति केवल सद्गुरु के सानिध्य से ही प्राप्त हो सकती हैं।
राष्ट्रीय स्तर के भजन कर्ता हरिनंदन जी एवम सतेंदर तिवारी के भजनों नें वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
समारोह में कन्हैया लाल अग्रवाल, डॉ डी पी शुक्ला, रमेश शर्मा उपस्थित थे।
तथा समारोह में नीरज मिश्रा, घनश्याम गोयल, बिजेन्दर उपाध्याय, गोपाल साव, शंकर साव , कुसुम मिश्रा, आशा पांडेय, निर्मला मिश्रा , इंदु देवी ने विशेष योगदान दिया।
