मोहर्रम के 9वें तारीख को जमशेदपुर के धतकीडीह, शास्त्रीनगर, रामदास भट्टा,एम2 से निकलने वाली अखाड़ा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. इस दौरान अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया.माननीय मंत्री जी ने जमशेदपुर वासियों को मोहर्रम की शुभकामना दिया.यह पर्व शहादत और इबादत का पर्व है..