जमशेदपुर में सैरात दुकानों को लेकर गठित कमेटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. बुधवार को जांच कमेटी ने बाजार का सर्वे किया. इस दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर के साथ टीम में मौजूद एडीसी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बारीडीह, साकची शालिनी मार्केट का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी दुकानों के कागजातों की जांच की. एडीएम एनके लाल ने बताया कि डीसी के निर्देश पर दुकानों का सर्वे किया जा रहा है. उसके बाद रेंट का निर्धारण किया जाएगा. बता दें कि सैरात दुकानों के किराए में बेतहाशा वृद्धि के बाद शहर के दुकानदारों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया था. इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई थी. व्यापारियों के बढ़ते विरोध और राजनीतिक दबाव के बाद उपायुक्त ने एक टीम गठित कर रिपोर्ट तलब किया है. उसी आलोक में टीम द्वारा दुकानों का सर्वे किया जा रहा है. इस दौरान सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के हवा निकाले गए और दोबारा जहां- तहां वाहन खड़े न करने की चेतावनी दी गई.