जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहाँ पुलिस ने धतकीडीह क्षेत्र मे हुए गोली चालन मामले मे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से भारी मात्रा मे अवैध हथियार एवं कारतूस को बरामद किया है.
बता दे की विगत 15 जुलाई को बिस्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह क्षेत्र मे मोहम्मद इक़बाल के ऊपर सलमान गिरोह के द्वारा गोली चलाई गई थी जिसमे इक़बाल बाल बाल बच गए थे, इस कांड मे पूर्व मे ही पुलिस ने घटना मे संलिप्त 10 अपराधियों को जेल भेज चुकी है, वहीँ शनिवार देर रात इसी घटना मे संलिप्त दो अपराधी शाहनवाज अहमद तथा मेराज असगर को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक सिंगल बैरल राइफल, 7.65 एमएम के नौ कारतूस, आठ एमएम के आठ कारतूस एवं दो मोबाईल फोन को जब्त किया है. दोनों ही अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.